Pan card download kaise karen : पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से :- पैन कार्ड के बिना आज के समय में कोई भी काम नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आइए जानते हैं अब आपके लिए आसान विकल्प क्या हैं।
Welcome to our Blogger "Sarkari Vatika" This Blogger is a staple for the latest technology.
पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी दस्तावेज हो गया है. आजकल सरकारी से लेकर निजी काम को करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है. बैंक में अकाउंट खोलना हो, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेना हो या फिर आइटीआर दाखिल करना हो, हर जगह पैन कार्ड अनिवार्य है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब आप आसानी से अपना ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आइये जानते हैं ई-पैन कार्ड (e-Pan Card Download) की पूरी प्रक्रिया.
यह भी देखें:👉 mobile ko computer banaye: मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं
About this video :-
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैनें आपको बताया हूँ कि अगर आपका पैन कार्ड कहीं पे खो जाएं या नये बनवाये है और अभी तक नही आया हैं तो हम कैसे Original पैन कार्ड डाउनलोड करेंगे।
विडियो के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करना सीखें।
पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस :-
1. सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लाॅगइन करें।
2. अब आप 'Instant E PAN' पर क्लिक करें।
3. इसके बाद, 'New E PAN' पर क्लिक करें।
4. अब आप अपना पैन नंबर लिखें।
5. अगर आपको अपना पैन नंबर नहीं याद है तो अपना अपना आधार नंबर लिखें।
6. यहां कई नियम और शर्तें दी गई है उसे ध्यान से पढें फिर 'Accept' पर क्लिक करें।
7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे लिखें।
8. अब दी गए डीटेल्स को पढ़ने के बाद 'Confirm' करें।
10. अब आपके आपके ईमेल आइडी पर आपका पैन पीडीएफ फाॅर्मैट में जाएगा।
11. यहां से आप अपना 'e-Pan' डाउनलोड कर लें।
यह भी देखें:👉 Samsung Phone में App lock कैसे लगायें, सिर्फ एक settings : samsung me app lock kaise lagaye
पैन-आधार का लिंक होना है जरूरी
ध्यान दें, अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है या आप कंफ्यूज हैं तब आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की मदद से ई-पैन कार्ड (e-Pan Crad) डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है. अगर आपका पैन और आधार लिंक नहीं है तो आप ई-पैन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
यह भी देखें:👉 QR Code kaise banaye: QR Code कैसे बनायें ?
☆☆ Some Slogan ☆☆
👭 ॥ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ॥ 👭
🇮🇳 ॥ स्वच्छ भारत सुन्दर भारत ॥ 🇮🇳
⛲️ ॥ पानी व लाइट बचाए ॥ ⛲️
🌳 ॥ एक पौधा लगाए ॥ 🌳
👨👩👦👦 ॥ माता पिता की सेवा करे ॥ 👨👩👦👦
यह पोस्ट पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । ❤️🙏
0 Comments