Header Ads Widget

Responsive Advertisement

QR Code kaise banaye: QR Code कैसे बनायें ?

                   


QR Code kaise banaye: QR Code कैसे बनायें ? :-  दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बताया है कि आप QR Code किस तरीके से बना पाएंगे दोस्तों किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी भी फोटो का QR Code बनाना हो तो बना सकते हैं आप अपने किसी भी दोस्त को फोटो भेजना हो तो आप QR Code में कन्वर्ट करके भेज सकते हैं और वहां पर वह क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तो वहाँ पर फोटो दिखाई देगा।

आपको बताते चले कि इस समय QR Code बहुत ही ज्यादा ट्रेडिंग में चल रहा है क्यूआर कोड किस तरीके से बनेगा लोगों को जानने की बहुत ज्यादा उत्सुकता है।

चलिए बताते हैं कि किस तरीके से आप QR Code को बना पाएंगे।


 QR Code बनाने का प्रोसेस :- 



सबसे पहले आपको निचे दिए गए Click Here के बटन पर क्लिक करना है। 

 उसके बाद आप official वेबसाइट पर आ जाएंगे, वेबसाइट पर आपको वहां पर फोटो इंस्टाग्राम ट्विटर फेसबुक इत्यादि बहुत सारे कुछ देखने को मिलेंगे तो 

 आपको जो भी चिजों की QR Code बनाना है उसे सेलेक्वेट करेगें

 अगर फोटो का QR Code बनाना है तो फोटो पर क्लिक करके फोटो को सेलेक्ट कर देंगे।

 उसके बाद नाम डाल देंगे उसके बाद category को सेलेक्ट कर लेना है।

 कोई भी एक category डालने के बाद वहां पर कर कोड जनरेट पर क्लिक कर देंगे। 

 उसके बाद उसमें बहुत सारे डिजाइन देखने को मिलेंगा तो डिजाइन करना हो तो करेगें नहीं तो छोड़ देगें।

 उसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।

 तो इस तरीके से आपका QR Code बनकर तैयार हो जाता है।



यह भी देखें:👉 mobile ko computer banaye: मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं ?


उसके बाद आप कहीं भी या तो आप अपने दोस्तों के पास QR Code को भेज देंगे तो वह स्कैन करेगा तो आपके द्वारा जो भी चीजें भेजी गयी होगी उसे आसानी से दिखाई देगा। 



तो इस तरीके से आप QR Code बनकर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 


CLICK HERE 



"यह वेबसाइट मेरी माँ को समर्पित है। मेरा मिशन अच्छे वीडियो और रचनात्मक विचारों की मदद से लोगों की बेहतर तरीके से मदद करना है।"

यह पोस्ट पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । ❤️🙏






Post a Comment

0 Comments