Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) कैसे निकालें ? (BRABU University)

 BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY 



माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) क्या हैं ? 

माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक दस्तावेज है जो विद्यार्थियों को अपने पिछले शैक्षिक संस्थान से प्राप्त करना होता है, जब वे किसी अन्य संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं। यह सर्टिफिकेट यह प्रमाणित करता है कि विद्यार्थी ने अपने पिछले संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है और अब वह किसी अन्य संस्थान में प्रवेश लेने के लिए योग्य है।


माइग्रेशन सर्टिफिकेट में आमतौर पर निम्नलिखित जानकारी होती है :-

1. विद्यार्थी का नाम

2. पिछले संस्थान का नाम

3. पिछले संस्थान से प्राप्त शैक्षिक योग्यता

4. प्रवेश और निकास की तिथियाँ

5. शैक्षिक योग्यता की प्रमाणिकता


यह भी देखें :👉 Samsung Phone में App lock कैसे लगायें, सिर्फ एक settings


माइग्रेशन सर्टिफिकेट का उपयोग :- 

1. किसी अन्य संस्थान में प्रवेश लेने के लिए

2. शैक्षिक योग्यता की प्रमाणिकता के लिए

3. नौकरी के लिए आवेदन करने में

4. विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए


बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें ? :-

अभी मैं आप सभी को भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के बारे में बताने वाले हैं कि आप उसमें से माइग्रेशन सर्टिफिकेट किस तरीके से निकाल पाएंगे । 


NOTE :- माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है साथ ही अंतिम वर्ष उत्तीर्ण ओरिजनल मार्कशीट प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

 काॅलेज लिविंग 👇 सर्टिफिकेट       फाइनल 👇  मार्कशीट 



Migration Certificate के लिए आवेदन करने से लेकर जमा करने तक का प्रोसेस :- 

सबसे पहले आपको https://youtu.be/odIB_6nNs4Y  या नीचे दिए गए click here पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आप BRABU के ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे।


इसके बाद नीचे वाले 👇 फोटो के जैसा फार्म आएगा उसे भरना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको अपना अंतिम वर्ष मार्कशीट अपलोड करना होगा | 


                                              


यह भी देखें :👉  QR Code kaise banaye: QR Code कैसे बनायें ?


फार्म भर लेने के बाद ₹200 Pay करके चालान काट लेना है।

इसके बाद जो पेमेंट कीजिएगा उसका एक रिसीविंग मिलेगा उसको प्रिंट निकाल लेना हैं।



 👇 नीचे दिए हुए सभी डाक्यूमेंट्स को फोटो कॉपी करा लेना है और यूनिवर्सिटी के गेट पर चले जाना है। 

1. ओरिजनल मार्कशीट का फोटो काॅपी

2. पंजीयन का फोटो काॅपी

3. CLC (COLLEGE LEAVING CERTIFICATE) कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र का फोटो काॅपी

4. विद्यार्थी का आधार कार्ड का फोटो काॅपी।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निकले हुए चालान को आपको यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा उपरोक्त दिए गए कागजात के साथ |


 यह भी देखें:👉  mobile ko computer banaye: मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं ?




UNIVERSITY BIHAR UNIVERSITY
TYPE MIGRATION CERTIFICATE
FEES 200/-
APPLY Click Here



NOTE:- After processing the application, the duration of getting the migration certificate is one week. 
ऐप्लिकेशन प्रोसेसर करने के बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिलने की अवधि एक हफ्ते होती है।


"यह वेबसाइट मेरी माँ को समर्पित है। मेरा मिशन अच्छे वीडियो और रचनात्मक विचारों की मदद से लोगों की बेहतर तरीके से मदद करना है।"



यह पोस्ट पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । ❤️🙏












Post a Comment

0 Comments